उच्च माध्यमिक में मोची के बेटे ने साइंस ग्रुप में हासिल किया तीसरा स्थान

सिलीगुड़ी, 11 जून (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में एक मोची का लड़का ने उच्च माध्यमिक परीक्षा में कमाल कर दिखाया है। पिता दुकान में लोगों की टूटी चप्पल,जूता सिलाई करते है। वहीं,बेटा ने लगन से नई किस्मत लिखना शुरू दिया है। बेटे की कामयाबी से पिता का सीना चौड़ा हो गया है। माटीगाड़ा इलाके का रहने वाला रोहित कुमार राम भारती हिंदी हाई स्कूल का छात्र है। वह उच्च मध्यमिक में 426 अंक लाकर स्कुल में साइंस विभाग में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। रोहित का सपना इंजीनियर बनना का है।


जिसके लिए वह अभी से परिश्रम शुरू कर दिया है,लेकिन आर्थिक तंगी रोहित के रास्ते में रूकावट बन रहा है। रोहित ने कहा कि उसके और भी ज्यादा अच्छे परिणाम की उम्मीद थी। फिर भी वह खुश है। उन्होंने कहा कि घर की आर्थिक स्थिति खराब रहने के कारण उसके भैया साइंस नहीं ले सका था। उसके उपर अब दो जिम्मेदारी है। पहला पिता का सपना और दुसरा भैया का अरमान पूरा करना है। जिसके लिए वह जी तोड़ मेहनत करेंगा। वहीं, रोहित के पिता ने कहा कि वह माटीगाड़ा हॉस्पिटल मोड़ के सामने जूता सिलाई का काम करते है। बेटे की सफलता की खबर से काफी खुश है।

बेटा इंजीनियर बनना चाहता है। इसके लिए सरकार के तरफ से कुछ सहायता मिल जाए तो उनके बेटे का सपना पूरा होगा। इधर,रोहित के भैया ने कहा कि वे भी साइंस लेकर पढ़ना चाहता था, लेकिन घर की आर्थिक स्थिति और पिता कि मजबूरी के कारण उसने कॉमर्स लेकर पढ़ाई किया। वह अपने भाई का सपना पूरा करने में पूरा सहायता करेंगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *