सिलीगुड़ी, 24 मई (नि.सं.)। उच्च माध्यमिक परीक्षा में सिलीगुड़ी नेताजी गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा उत्षा कुंडू ने राज्य में छठा स्थान हासिल शहर का नाम रोशन किया है। उत्षा कुंडू आर्ट्स की पढ़ाई की है। उत्षा कुंडू के पिता कॉलेज प्रोफेसर हैं और मां स्कूल टीचर हैं।
बेटी की सफलता से उसके माता-पिता बेहद खुश हैं। परिणाम घोषित होते ही नेताजी गर्ल्स हाई स्कूल की शिक्षिका उत्षा के घर पहुंची। उत्षा के परिणाम से पूरा स्कूल खुश है। उत्षा भविष्य में एक सरकारी अधिकारी बनना चाहती है। वह एक अच्छे कॉलेज में ऑनर्स लेकर पढ़ाई करेंगी। उत्षा ने बताया कि परीक्षा से पहले वह रूटीन के मुताबिक पढ़ाई करती थी। हर विषय के लिए अलग-अलग ट्यूटर था।