कोरोना वायरस के कारण राज्य सरकार ने 15 अप्रैल तक उच्च माध्यमिक परीक्षा स्थगित करने का निर्देश दिया है। गौरतलब है कि 23, 25 और 27 तारीख को उच्च माध्यमिक परीक्षा होने की बात थी, लेकिन इससे पहले ही उच्च माध्यमिक शिक्षा संसद ने शनिवार को आगामी 15 अप्रैल तक परीक्षा को स्थगित करने की जानकारी दी है।
इसके बाद शिक्षा विभाग की ओर से परिस्थिति को देखते हुए नयी सूची दी जायेगी। उच्च माध्यमिक परीक्षा के साथ-साथ ग्यारहवीं कक्षा की परीक्षा भी चल रही थी। शिक्षा विभाग के अनुसार ग्यारहवीं कक्षा की परीक्षा को भी स्थगित किया गया है। ज्ञात हो कि 12 मार्च से उच्च माध्यमिक परीक्षा शुरू हुई थी। परीक्षा 27 मार्च तक होने की बात थी।
साथ ही राज्य सरकार ने आज से होटलों, नाइटक्लब, डांस बार, पब और मसाज पार्लर बंद करने का भी निर्देश दिया है।
(इंटरनेट फोटो)