सिलीगुड़ी, 18 मार्च (नि.सं.)। दो नंबर टाउन ब्लाॅक युवा तृणमूल की ओर से उच्च माध्यमिक परीक्षार्थियों को मास्क व पानी के बोतल दिये गये। कोरोना वायरस को रोकने हेतु सरकार विभिन्न कदम उठा रही है। फिलहाल, राज्य सरकार ने भीड़भाड़ इलाकों को चिह्ति कर बंद करने का निर्देश जारी किया है। लगभग सभी शिक्षा संस्थानों को बंद कर दिया गया है।
वहीं, राज्य शिक्षा विभाग ने उच्च माध्यमिक परीक्षा को सही ढंग से संपन्न कराने का फैसला लिया है। इसी के मद्देनजर आज बाल्मिकी विद्यापीठ स्कूल में युवा तृणमूल के जिला अध्यक्ष विकास सरकार व 2 नंबर टाउन ब्लाॅक युवा तृणमूल अध्यक्ष मानस भौमिक समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने उच्च माध्यमिक की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों में मास्क व पानी के बोतल वितरित किये।