जलपाईगुड़ी, 05 मार्च (नि.सं.)। उच्च माध्यमिक परीक्षा 12 मार्च से शुरू हो रही है,जो 27 मार्च तक चलेगी। परीक्षा केंद्र में किसी भी तहत की कोई अप्रिय घटना न घटे इस लिये परीक्षा केंद्र में चीफ इनविजीलेटर मौजूद रहेंगे।
जलपाईगुड़ी जिले के उच्च माध्यमिक परीक्षा के संयुक्त संयोजक सुबीर चौधरी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस बार जलपाईगुड़ी जिले में परीक्षार्थीयों की संख्या 19625 है। जिसमें छात्र की संख्या 8136, जबकि छात्रा की संख्या 11489 है।
कुल परीक्षा केंद्र 72 है जिसमे संवेदनशील परीक्षा केंद्र 14 है। इन सभी केंद्रों में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा की भी व्यवस्था की गयी है। वहीं,परीक्षा केंद्र के अंदर शिक्षक-शिक्षिकाएं को भी मोबाइल व्यवहार करने पर प्रतिबंध है। जिसके लिए विशेष नजरदारी की व्यवस्था की गयी है।