अलीपुरद्वार, 27 दिसंबर (नि.सं.)। हर साल की तरह सर्दी आते ही भूटान की सीमा से लगे शहर जयगांव समेत डुआर्स के विभिन्न बाजारों में भूटानी संतरे नजर आने लगते है। हालांकि, इस साल पैदावार कम होने के कारण भूटानी संतरे ऊंचे दाम पर बिक रहे है। स्वाद में अतुलनीय इस संतरे को खरीदने के लिए हर साल बाजार में खरीदारों की भीड़ देखी जाती है। सीमावर्ती शहर जयगांव में हर साल सड़कों के किनारे संतरे की दुकानों की कतार देखी जा रही है। लेकिन ग्राहक नजर नहीं आ रहे है।
व्यवसायियों ने बताया कि इस साल संतरे की पैदावार अन्य बार की तुलना में कम है। जिस वजह से पिछले साल की तुलना में इस साल संतरे की कीमत लगभग दोगुनी है। इसलिए खरीदार नहीं आ रहे है। जिससे वे लोग चिंतित है।
अलीपुरद्वार, उत्तर बंगाल, समाचार
ऊंचे दाम पर बिक रहा भूटानी संतरा, खरीदार नदारद
27
Dec
Dec