सिलीगुड़ी, 24 जुलाई (नि.सं.)। उच्च माध्यमिक की परीक्षा में फेल होने के बाद सिलीगुड़ी रामकृष्ण शारदामणि विद्यापीठ के छात्रों ने आज स्कूल के सामने पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन किया। आज स्कूल के करीब 14 छात्रों ने काफी देर तक पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन किया।
छात्रों ने बताया कि उच्च माध्यमिक की परीक्षा न देने के बावजूद उन्हें फेल कर दिया गया। बाद में जब वे स्कूल पहुंचे तो उन्हें स्कूल की ओर से पार्षद के पास जाने के लिये कहा गया। उन्होंने जल्द से जल्द पास करवाने की मांग में आज पथावरोध किया है। दूसरी ओर, घटना की खबर मिलते ही पानीटंकी चौकी की पुलिस घटनास्थल पहुंची।
बाद में स्कूल शिक्षक द्वारा आश्वासन देने के बाद विद्यार्थियों ने पथावरोध हटाया। साथ ही छात्रों को स्कूल आने के लिए कहा गया। विद्यार्थियों ने आरोप लगाते हुए कहा कोरोना परिस्थिति में परीक्षा नहीं हुई वहां कैसे उन्हें परीक्षा में फेल करवाया गया है। छात्रों ने यह भी सवाल उठाया कि उन्हें जो नंबर दिये गये वह किस आधार पर दिया गया।