सिलीगुड़ी, 16 अक्टूबर (नि.सं.)। उचित बोनस देने की मांग में हल्दिया प्रिसिजन इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के वर्कर्स एंड स्टाफ ने धरना दिया है। श्रमिकों का कहना है कि उन लोगों को लंबे समय से 20 प्रतिशत बोनस मिल रहे थे।
लेकिन इस बार मालिक प्रबंधन ने उनकी बोनस को घटाकर 8.33 प्रतिशत कर दिया है।इसी लेकर मालिक और श्रमिकों के बीच विवाद शुरू हुआ।श्रमिक यूनियन नेता तथा डाबग्राम फूलबाड़ी ब्लॉक आईएनटीटीयूसी अध्यक्ष सुकांत कर ने कहा कि वे लोग किसी भी हाल में 20 प्रतिशत से कम बोनस स्वीकार नहीं करेंगे।
इस लिये आज श्रमिकों ने कारखाने कारखाने के सामने धरना दिया है। अंत में डाबग्राम फूलबाड़ी आईएनटीटीयूसी के अध्यक्ष सुकांत कर और फूलबाड़ी आईएनटीटीयूसी के अध्यक्ष इयानुल हक मुंशी ने मालिक प्रबंधन के साथ एक बैठक की।
दोनों पक्षों के बीच चर्चा के बाद सुकांत कर ने कहा कि मालिक प्रबंधन ने हमारी बातों को सुना है और इस मामले पर विचार करेंगे।प्रबंधन के इस निर्णय के बाद श्रमिकों ने धरना उठाया।