सिलीगुड़ी, 8 अप्रैल (नि.सं.)। जहां एक तरफ लॉकडाउन से गरीब लोग बेहाल हैं, वहीं दूसरी ओर बेजुबान जानवर भी परेशान है। फ़िलहाल जरूरी परिसेवा के अलावा सभी दुकानें बंद है।
जिसके चलते सड़कों के कुत्तों को खाना नहीं मिल रहा है।लाॅकडाउन में गरीब लोगों को सहायता के लिये विभिन्न संस्था एवं कई लोग सामने आये है, लेकिन इन बेजुबान जानवरों के लिये मदद हेतु कोई आगे नहीं आया हेै। ऐसा ही आरोप पशु प्रेमियों ने लगाया है। जिस वजह से आज सिलगुड़ी उग्रतारा वेलफेयर सोसाइटी आगे आई है। आज सोसाइटी के सदस्यों ने सिलीगुड़ी में भूखे कुत्तों को खाना खिलाया।
दूसरी ओर, संगठन की ओर से कहा कि गया है यदि कोई भी इन कुत्तों की सहायता करना चाहे तो इस नंबर पर (9434030190 या 9932947449) कॉल कर सकते है।