सिलीगुड़ी, 21 अगस्त (नि.स.)। डाबग्राम में उज्जवला योजना के तहत मिलने वाली गैस सिलेंडर पर अतिरिक्त 10 रुपये लेने को लेकर विवाद के बाद गैस सिलेंडर डिलीवरी बॉय द्वारा योजना लाभार्थी पर हाथापाई करने का मामला सामने आया है। इस घटना में एक महिला और एक व्यक्ति को चोट भी आई है। इस विषय में मिता सरकार ने बताया कि उज्जवला योजना के तहत मिलने वाली गैस सिलेंडर की डिलीवरी को लेकर अकसर समस्या होती है। इसे लेकर उन्होंने फूलबाड़ी गैस सिलेंडर के मुख्य कार्यालय में शिकायत भी की। इस बीच आज गैस सिलेंडर देने पहुंचा डिलेवरी बॉय को तय रुपये से अतिरिक्त देने के बावजूद डिलेवरी बॉय और 10 रुपये देने की मांग करने लगा। वहीं, रुपये न देने पर वो गैस सिलेंडर लेकर जाने लगा। कथित तौर पर इसका विरोध करने पर गैस सिलेंडर डिलीवरी बॉय ने मिता सरकार के माता और पिता के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद मौका देख वो वहां से भाग गया। फिलहाल, मिता सरकार ने इस मामले में करवायी की मांग की है।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
उज्जवला गैस सिलेंडर पर अतिरिक्त 10 रुपये लेने को लेकर झमेला, डिलीवरी बॉय पर लगा हाथापाई का आरोप
21
Aug
Aug