सिलीगुड़ी,8 दिसंबर (नि.सं.)। उत्तरकन्या अभियान के दौरान उलेन राय नामक एक भाजपा कार्यकर्ता की मौत हुई है। घटना के बाद से भाजपा राज्य नेतृत्व ने राज्य सरकार के खिलाफ क्षोभ प्रकट किया।
भाजपा नेतृत्व और परिवार ने दूसरी बार शव की पोस्टमार्टम की मांग की। वे लोग अदालत में भी पहुंचे। इसी के मद्देनजर जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच ने दूसरी बार पोस्टमार्टम करने का निर्देश दिया है।
बताया गया है कि 3 डॉक्टरों की उपस्थिति और शव के पोस्टमार्टम के दौरान वीडियोग्राफी की जाएगी। आज सुबह सांसद राजू बिष्ट, जयंत राय और निशीथ प्रमाणिक सहित भाजपा नेता गाजोलडोबा के मंतादारी गांव में मृतक उलेन राय के परिवार वालों से मिलने पहुंचे।वहां सांसद राजू बिष्ट ने लंबे समय क मृतक की पत्नी मालती राय से बातचीत की।इसके बाद राजू बिष्ट ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि परिवार को नौकरी या मुआवजा तो मिलेगी। साथ ही भाजपा इस परिवार के साथ हमेशा खड़ा रहेंगा।
हालांकि, हम घटना की सीबीआई जांच की मांग करते हैं। सभी सांसद गृह मंत्री से संपर्क करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि सीआईडी पर कोई भरोसा नहीं है। सीआईडी भी ममता बनर्जी का है।
सीआईडी पश्चिम बंगाल या जनता के लिये नहीं है। जलपाईगुड़ी के सांसद जयंत राय ने सीआईडी की भूमिका पर भी सवाल उठाए। भाजपा के सभी सांसदों मृतक के परिजनों के पास खड़े रहेेंगे।