सिलीगुड़ी,12 फरवरी (नि.सं.)। फांसीदेवा इलाकेे से आज सिलीगुड़ी के झंकार मोड़ संलग्न ग्वालापट्टी इलाके के रहने वाले उमेश शाह का सिर कटा शव मिला है। वहीं घटना के बाद परिवार के साथ-साथ इलाके में मातम छाया हुआ है।
घटना को लेक्रर मृतक के परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताया है। मृतक के छोटे भाई संतोष शाह ने बताया कि कुछ दिन पहले लिचुपोखरी स्थित भैया के गोदाम में चोरी हुई थी। इस मामले में कई नामजद थे।
शायद इन्हीं में से किसी ने बदला लेने के इरादे से भैया का खून किया है। उन्होंने कहा कि शव को देखकर साफ़ हो रहा है कि यह हत्या लूट के इरादे से नहीं किया गया है। दूसरी तरफ उन्होंने भैया के एक मित्र पर हत्या की आशंका जताई है।
वहीं, मृतक की पत्नी सुनीता देवी ने कहा कि बीते शाम 6 बजे जब वे गोदाम में थे तब उनसे बात हुई थी। लेकिन बात करते – करते अचानक उनकी फोन पर बात कट गयी। इसके बाद कई बार उन्होंने अपनी पति को फोन लगाने की कोशिश की, लेकिन उनका फोन नहीं लगा। परिवार के सदस्यों ने काफी तलाश करने के बावजूद उनका कुछ पता न चला।
सुबह अचानक उनका शव मिला। सुनीता देवी ने हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस भी हत्या की आशंका के बीच जांच शुरू कर दी है