सिलीगुड़ी, 21 दिसंबर (नि.सं)। सिलीगुड़ी के सुकांतनगर स्थित सुकांत स्पोर्टिंग क्लब की पहल पर हर वर्ष की तरह इस बार भी अंडर-12 टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। इस टूर्नामेंट में उत्तर बंगाल के लगभग सभी जिलों से विभिन्न क्लबों की टीमें हिस्सा ले रही है। प्रतियोगिता कुल दस दिनों तक चलेगी।
जानकारी के अनुसार, इस वर्ष यह टूर्नामेंट लेट अरुण मजूमदार मेमोरियल चैंपियन, लेट झरना मुखर्जी रनर्स-अप और लेट गजेंद्रनाथ साहा फेयर प्ले ट्रॉफी के नाम से आयोजित किया जा रहा है। वर्ष 2025 के इस टी-20 नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले सिलीगुड़ी के सुकांतनगर स्पोर्टिंग क्लब के सामने स्थित कुंडू पोखर मैदान में खेले जा रहे है।
रविवार को टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में डिप्टी मेयर रंजन सरकार, पार्षद दुलाल दत्त सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
