पिकनिक के मौसम में साहू नदी किनारे गोपाल के साथ भक्तों का अनोखा वनभोजन

राजगंज, 11 जनवरी(नि.सं.)। पिकनिक का मौसम आते ही हर ओर सैर-सपाटे और मौज-मस्ती का माहौल दिखाई देता है। जिले के विभिन्न पिकनिक स्थलों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। लेकिन इस बार राजगंज ब्लॉक में एक अनोखा और भक्तिमय दृश्य देखने को मिला, जहां पिकनिक सिर्फ लोगों ने ही नहीं, बल्कि देवताओं के साथ मिलकर मनाई गई।


राजगंज ब्लॉक के भुटकीहाट राधा गोविंद मंदिर की पहल पर को एक विशेष और पारंपरिक पिकनिक का आयोजन किया गया। मंदिर से कुछ किलोमीटर दूर बानेभाषा इलाके में साहू नदी के तट पर इस वन भोजन का आयोजन हुआ। रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजे टोटो में गोपाल, राधामाधव, जगन्नाथ और अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को लेकर कीर्तन करते हुए भक्त वहां पहुंचे।

नदी किनारे पहुंचकर विधिवत वन भोजन का आयोजन किया गया, जिसमें सौ से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया। सुबह के नाश्ते में पास्ता परोसा गया। इसके बाद चावल, दाल और विभिन्न प्रकार की सब्जियां पकाकर पहले गोपाल को भोग अर्पित किया गया। भोग अर्पण के बाद वही प्रसाद भक्तों के बीच वितरित किया गया।


इस अनोखे पिकनिक में शामिल भक्तों के चेहरों पर अलग ही खुशी और उत्साह देखने को मिला। राधा गोविंद मंदिर के प्रतिनिधि शुकदेव दास ब्रह्मचारी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से शीतकाल में गोपाल के साथ इस तरह के वन भोजन का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष भी उसी परंपरा को निभाते हुए यह आयोजन किया गया। भक्ति और आनंद के संगम के साथ पूरा दिन उत्सव के माहौल में बीता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *