सिलीगुड़ी,19 अगस्त (नि.सं.)। उपप्रधान को समस्या से अवगत कराने गयी एक महिला को उपप्रधान की पत्नी द्वारा थप्पर मारने का आरोप उठे है। यह घटना फूलबाड़ी 1 नंबर अंचल के जामुरीभिटा इलाके की है।
बताया गया है कि बारिश के कारण इलाके में घुटने तक पानी जमा गया है। इलाके की लगभग सभी सड़कें कच्ची हैं। जिससे स्थानीय लोगों को बारिश के मौसम में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
स्थानीय लोगों ने कहा कि कई बार स्थानीय पंचायत को इसकी जानकारी देने के बाजवूद भी समस्या का समाधान नहीं किया गया।स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार से हो रही बारिश के कारण जामुरीभिटा इलाका जलमग्न हो गया है। आज इन समस्याओं को लेकर स्थानीय लोग स्थानीय उपप्रधान पतलाल राय के घर गये थे। आरोप है कि तभी उपप्रधान की पत्नी आलोमती राय ने एक महिला को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया।
आरोप है कि उन्हें न सिर्फ पीटा बल्कि धक्का देकर घर से बाहर भी निकाला दिया। इस बीच उपप्रधान की पत्नी के इस तरह के व्यवहार पर गुस्सा जाहिर करते हुए स्थानीय लोगों ने पथावरोध किया। उन्होंने काफी देर तक भालोबासा मोड़ संलग्न राजबंशी मोड़ पर पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन किया।
दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही एनजेपी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। सूत्रों के अनुसार स्थानीय लोगों ने उपप्रधान समेत उनकी पत्नी और उनके दो बेटों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवायी है। हालांकि, उपप्रधान पतलाल राय ने स्थानीय लोगों की ओर से लगाए गए सभी आरोपों से इंकार किया है।