सिलीगुड़ी, 7 जनवरी (नि.सं.)। डाबग्राम एक नंबर अंचल के पूर्व चयनपाड़ा इलाके में अंगारीझोड़ा नदी पर कब्जा को लेकर भारी तनाव फैल गया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इलाके के एक निवासी द्वारा मकान निर्माण का काम शुरू किया है। आरोप है कि नदी की जमीन पर कब्जा कर यह निर्माण किया जा रहा था। जैसे ही मामला स्थानीय लोगों की नजर में आया, उन्होंने निर्माण कार्य का विरोध करते हुए उसे रोक दिया। इसी को लेकर इलाके में स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
सूचना मिलने पर मौके पर स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधि और आशिघर फाड़ी की पुलिस पहुंची। पंचायत की ओर से साफ तौर पर कहा गया कि नदी पर कब्जा या किसी भी तरह का अवैध निर्माण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस मामले को लेकर आशिघर फाड़ी, पंचायत प्रधान और बीएलआरओ के पास लिखित शिकायत दर्ज कराने का निर्णय लिया गया है। कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। फिलहाल पुलिस ने निर्माण कार्य तत्काल बंद रखने का निर्देश दिया है।
वहीं दूसरी ओर, मकान मालिक ने सभी आरोपों से इनकार किया है। उनका दावा है कि उन्होंने किसी भी तरह से नदी पर कब्जा नहीं किया है। लंबे समय से नदी के किनारे कटाव की समस्या हो रही थी। सुरक्षा के लिहाज से केवल पुराने हिस्से की मरम्मत का काम किया जा रहा है, ताकि भविष्य में धंसान न हो।
