राजगंज,18 जनवरी (नि.सं.)। कल्वर्ट के निर्माण में लोहे के टुकड़े को वेल्डिंग कर इस्तेमाल किया जा रहा है। घटिया क्वालिटी का कार्य किया जा रहा है। ऐसे ही आरोप लगाकर राजगंज ब्लॉक अंतर्गत पानीकौरी गांव के निवासियों गुस्सा जाहिर किया है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पानीकौरी गांव की इस सड़क से रोजाना काफी लोग यातायात करते है। इसके अलावा वाहनों की आवाजाही होती है। इस सड़क के बीच में बनी पुलिया टूट गयी है। सरकारी पहल पर वहां नये कल्वर्ट का निर्माण कराया जा रहा है।लेकिन इस कल्वर्ट में लोहे के टुकड़ों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया।निवासियों ने मांग की है कि कल्वर्टका निर्माण सही ढंग से कराया जाए।
वहीं, संबंधित ठेकेदार प्रियभूषण दे ने कल्वर्टमें लोहे के टुकड़े के इस्तेमाल की बात स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि यह मामला संबंधित इंजीनियर को मालूम है। हालांकि, इंजीनियर घटनास्थल पर नहीं होने के कारण उसकी प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
वहीं, इस संबंध में राजगंज के विधायक खगेश्वर राय ने कहा कि मुझे नहीं पता कि कल्वर्ट का शिलान्यास कब और किसने किया। घटिया क्वालिटी की काम की शिकायत मिलने के बाद मुझे मामले की जानकारी हुई है। ठेकेदार से इस कार्य का शेड्यूल दिखाने के लिए कहा हूं।