इस्लामपुर, 21 अप्रैल (नि.सं.)। कल उत्तर दिनाजपुर जिले के 9 विधानसभा क्षेत्रों में छठे चरण का मतदान होेने वाला है। कोेरोना के माहौल में उत्तर दिनाजपुर जिले में मतदान प्रक्रिया की तैयारी शुरू हो गई।
बुधवार को मतदान कर्मी रायगंज पॉलिटेक्निक कॉलेज और इस्लामपुर कॉलेज के डीसीआरसी से ईवीएम लेकर विभिन्न मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो रहे हैं। गुरूवार सुबह 7 बजे से उत्तर दिनाजपुर जिले के हर बूथों पर मतदान शुरू होगा। उत्तर दिनाजपुर जिले के 9 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 21 लाख, 53 हजार 673 मतदाता हैं। जिले में 3076 मतदान केंद्र हैं।
इन वोटों को लेने की प्रक्रिया में13 हजार 456 मतदान कर्मचारी हैं। मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए प्रत्येक बूथ पर केंद्रीय वाहिनी के जवान तैनात होंगे। इसके अलावा राज्य सशस्त्र पुलिसवाहिनी भी तैनात होंगे।