सिलीगुड़ी, 10 फरवरी (नि.सं)। विद्यार्थियों को प्रकृति से परिचित कराने के लिए उत्तर बंगाल विज्ञान मंच ने प्रकृति पाठ शिविर का आयोजन किया है। आज सिलीगुड़ी के बशुंधरा में यह प्रकृति पाठ शिविर का आयोजित किया गया। वर्तमान पीढ़ी को प्रकृति के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। वर्तमान नई पीढ़ी यह नहीं जानती है कि संसार में रहने के लिए प्रकृति को जानना कितना आवश्यक है।
इसलिए उत्तर बंगाल विज्ञान केंद्र ने छात्रों को प्रकृति से परिचित कराने के लिए उक्त शिविर का आयोजन किया है। बशुंधरा फाउंडेशन ने उसके इस कार्य में सहयोग दिया है। 6 स्कूलों के छात्रों ने इस शिविर में भाग लिया। उत्तर बंगाल विज्ञान केंद्र के शिक्षा विभाग अधिकारी विश्वजीत कुंडू ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य छात्रों को प्रकृति से परिचित कराना है।