सिलीगुड़ी, 5 अप्रैल (नि.सं.)। उत्तरबंग विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूरे विश्वविद्यालय को सुरक्षा कवच में लपेट दिया है। विश्वविद्यालय की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 240 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
कुलपति ओमप्रकाश मिश्रा ने आज विश्वविद्यालय में सीसीटीवी कैमरे और फ्री वाई-फाई सिस्टम का उद्घाटन किया। अब तक हॉस्टल और प्रशासनिक भवनों में सीसीटीवी कैमरे लगे थे, लेकिन अब पूरा विश्वविद्यालय में सीसीटीवी कैमरों लगाये गये है। इसके अलावा विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और प्रोफेसरों की सुविधा के लिए वाईफाई सेवा शुरू की गई है।
एक कार्यक्रम के माध्यम से इन दोनों सेवाओं का शुभारंभ किया गया। इस संबंध में कुलपति ने कहा कि यह कदम विश्वविद्यालय को एक कदम आगे बढ़ाने के लिए है। आने वाले दिनों में विश्वविद्यालय के सुधार सहित सभी व्यवस्थाएं की जाएंगी।