उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के प्रसूति वार्ड की व्यवस्था चरमराई, उठने लगे सवाल

सिलीगुड़ी, 4 जून (नि.सं.)। उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के प्रसूति वार्ड की स्थिति इनदिनों बद से बदतर हो गई है। प्रसूति वार्ड के परिसर में जहरीला पार्थेनियम पौधा उग आया है और विभिन्न स्थानों पर इमारतों के खंभे और छतें जर्जर हो गये है।


इतना ही नहीं कही तो छत बुरी तरह से टूटी हुई है। जो कभी भी गिर सकती है। मेडिकल परिसर के अंदर मेडिकल का सारा कचरा खुले में पड़ा हुआ है। साथ ही अस्पताल परिसर में कचरा चारों तरफ बिखरा पड़ा है। लेकिन सबसे खतरनाक है बेबी केयर यूनिट के बाहर का दृश्य जहां कुत्ते खुले आम घूमते है।

दरअसल हाल ही में सड़क हादसे में कट चुका एक मरीज का हाथ मुंह में लेकर एक कुत्ता घूमते नजर आया था।जिसने काफी सनसनी फैला दी थी। इसके अलावा अस्पताल में सुरक्षा की भी कमी है। लेकिन सवाल यह कि आखिर अस्पताल में इतनी लापरवाही क्यों हो रही है? कई लोग अधिकारियों की उदासीनता पर सवाल उठा रहे हैं।


इस संबंध में मेडिकल अधीक्षक संजय मल्लिक ने कहा कि अस्पताल में हर दिन कई लोगों का आगमन होता है। इसके अलावा मेडिकल परिसर में दुकानों की संख्या भी कई गुना बढ़ गई है। मामले की सूचना कोलकाता स्वास्थ्य विभाग को दी गई है।अधीक्षक ने आगे कहा कि जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *