सिलीगुड़ी,17मार्च (नि.सं.)। दो दिनों के लगातार छात्र आंदोलन के बाद उत्तरबंग विश्वविद्यालय के हॉस्टल की मेस सेवा सामान्य हो गयी है। ज्ञात हो कि गुरुवार को हॉस्टल मॉनिटरिंग कमिटी की बैठक के बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन की मॉनिटरिंग कमिटी ने लिखित आश्वासन दिया था कि मेस सेवा पहले की तरह खोली जायेगी। इसके बाद फिलहाल के लिए विरोध प्रदर्शन स्थगित कर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने शुक्रवार से पढ़ाई फिर से शुरू कर दी है।
हालांकि,विद्यार्थियों ने कहा कि जब तक कुलपति की नियुक्ति नहीं हो जाती और हॉस्टल की सुरक्षा नहीं बढ़ाई जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
दूसरी ओर, रामकृष्ण हॉल ऑफ रेजिडेंस के हॉस्टल सुपर मनोरंजन चौधरी ने कहा कि मॉनिटरिंग कमिटी के निर्णय के अनुसार हॉस्टल की मेस सेवा सामान्य हो गई है और यह आने वाले दिनों में जारी रहेगी ।