सिलीगुड़ी, 1 दिसंबर (नि.सं.)। 17 दिन तक सिलक्यारा सुरंग में जिंदगी गुजारने वाले कूचबिहार के तूफानगंज के माणिक तालुकदार आखिरकार वह घर जा रहे है। आज वह दिल्ली से बागडोगरा हवाई अड्डे पर पहुंचे। बागडोगरा हवाईअड्डे पर पहुंचने पर राज्य परिवहन निगम के चेयरमैन पार्थप्रतिम राय और बलरामपुर ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान ने उनका स्वागत किया।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा घर वापस आकर अच्छा लग रहा है। हालात बहुत खराब थे, लेकिन हम डरे नहीं। पहले 18 घंटों तक हमें ऑक्सीजन नहीं मिली। पंप के जरिए पानी निकालने के बाद बाहर के लोगों को पता चला कि हम ठीक थे। इसके बाद हमारे लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई। हमने 10दिन मुड़ी खाकर बिताए है। लेकिन हौसला कायम था। उन्होंने राज्य सरकार से भी काम की व्यवस्था करने की अपील की।