मयनागुड़ी, 6 दिसंबर (नि.सं.)। अलग राज्य की मांग में पूरे उत्तर बंगाल में एक बार फिर कामतापुर पीपुल्स पार्टी ने ‘रेल रोको’ आंदोलन कार्यक्रम शुरू किया है। आज आंदोलनकारी जलपाईगुड़ी के मयनागुड़ी स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन में शामिल हुए है।
आंदोलनकारी रेलवे लाइन पर बैठकर कर प्रदर्शन किया। जिससे कंचनजंघा एक्सप्रेस वहीं रुक गई। इधर, स्थिति पर काबू पाने के लिए विशाल पुलिस वाहिनी को मौके पर तैनात किया गया था। रेल रोको आंदोलन के चलते ट्रेनों का परिचालन बंद कर हो गया, जिससे यात्रियों को परेशानी हुई।
बताया गया है कि आज कामतापुर पीपुल्स पार्टी के आंदोलन के चलते पैसेंजर ट्रेनें और मालगाड़ियां विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रहीं। सुबह से ही ट्रेनों का परिचालन बाधित होने से कई यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले कामतापुर पीपुल्स पार्टी ने उत्तर बंगाल को अलग राज्य घोषित करने के लिए कई बार विरोध शुरू किया था।