सिलीगुड़ी,19 अगस्त (नि.सं.)। उत्सश्री पोर्टल के माध्यम से कई शिक्षक-शिक्षिकाओं ने तबादले के लिए आवेदन किया था। कुछ ही दिनों में तबादला आदेश मिलने के बाद नए स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्त होेने जा रहे है।
आज सिलीगुड़ी के प्राइमारी स्कूल काउंसिल ऑफिस में 10 प्राइमारी शिक्षक-शिक्षिकाओं के हाथों में ट्रांसफर सर्टिफिकेट दिये गये। सिलीगुड़ी महकमा के विभिन्न जगहों के विद्यालयों में इतने समय से अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं अध्यापन कार्य कर रहे थे।
उन्होंने उत्सश्री पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर घर के सामने ही स्कूल में नियुक्त हुए है। प्राइमारी काउंसिल के चेयरमैन सुप्रकाश राय ने कहा कि पोर्टल के माध्यम से आवेदन मिलने के 15 मिनट के भीतर हमने सारी प्रक्रिया पूरी कर ट्रांसफर सर्टिफिकेट दे दिया है। राज्य सरकार की इस नई पहल से कई शिक्षकों को सुविधा हो रहा है। शिक्षकों ने भी नए स्कूल में नियुक्त के लिए पोर्ट उत्सश्री की प्रशंसा की।