सिलीगुड़ी, 21 मार्च (नि.सं.)।पत्रकार अब पोस्टल बैलट के जरिए अपना वोट डाल सकते हैं। यह अवसर कानून मंत्रालय द्वारा उत्तर बंगाल के पत्रकारों को दिया गया है। मतदान के दौरान पत्रकारों को खबर संग्रह करने के लिये एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ता है।
इसके चलते कई बार पत्रकार अपना वोट नहीं डाल पाते है। नाॅथ बंगाल एंड सिक्किम जर्नलिस्ट्स संगठन ने इस मुद्दे को हल करने के लिए चुनाव आयोग और भारत सरकार से अपील की।इसके बाद चुनाव आयोग ने बताया कि उत्तर बंगाल के पत्रकार इस बार पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान कर सकेंगे।रविवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में पत्रकारों को इसकी जानकारी दी गई।
इस दौरान कंफेडारेशन ऑफ नाॅर्थ बंगाल एंड सिक्किम जर्नलिस्ट्स संगठन के अध्यक्ष अलिप मित्र, अंशुमान चक्रवर्ती, प्रदीप राय, दिप्तेंदु दत्त उपस्थित थे।बताया गया है कि उत्तर बंगाल के पत्रकारों को चौथे चरण के मतदान से यह अवसर मिलेगा।