सिलीगुड़ी, 3 दिसंबर (नि.सं)। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस अंतर्गत स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के सब-इंस्पेक्टर को फोन पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने उत्तर प्रदेश के एक स्कूल टीचर सहित उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम मदन मोहन सिंह (40) और हेमंत कुमार (60) बताया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पिछले अगस्त महीने में सिलीगुड़ी एसओजी के सब-इंस्पेक्टर को एक धमकी भरा फोन कॉल आया था। कॉल करने वाले व्यक्ति ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। शिकायत के आधार पर माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने जांच शुरू करते हुए उक्त व्यक्ति का फोन नंबर ट्रैक किया। जहां, पुलिस को पता चला कि यह फोन नंबर उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के एक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है। अगस्त महीने में ही माटीगाड़ा थाना की विशेष टीम यूपी पहुंची। लेकिन आरोपी घर से फरार था। हालांकि,आरोपी के खुद सरेंडर करने के बाद बीते कल माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने मदन मोहन सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धमकी देने वाला मदन मोहन सिंह पेशे से स्कूल शिक्षक है। हालांकि, पूछताछ में उसने बताया कि हेमंत कुमार के कहने पर उसने सब-इंस्पेक्टर को धमकी दी थी जिसके बाद पुलिस ने माटीगाड़ा थाना अंतर्गत कदमतला चिड़िया मोड़ इलाके से हेमंत कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। आज दोनों आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की गई है।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
