सिलीगुड़ी, 2 फरवरी (नि.सं.)। माटीगाड़ा थाना अंतर्गत उत्तरायण आउट पोस्ट चौकी का आज सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने किया उद्घाटन। दरअसल उत्तरायण इलाके में बढ़ती लोगों की संख्या को देखते हुए पुराने आउट पोस्ट का नए सिरे से विस्तार किया गया है।
पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा के निर्देश पर उत्तरायण चौकी को एक नई तरीके से तैयार किया गया। बताया जा रहा है कि आज उत्तरायण आउट पोस्ट से सटे सम्माने बारी के पास एक काली मंदिर का भी पुनः उद्घाटन पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा की माँ विपिन बाला शर्मा ने की। वहीं, उत्तरायण आउट पोस्ट का उद्घाटन कमिश्नर गौरव शर्मा ने किया।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने कहा कि उत्तरायण आउट पोस्ट का नए सिरे से सजाया गया है। उत्तरायण आउट पोस्ट उत्तरायण टाउनशिप एवं चांदमूनी वेलफेयर सोसाइटी सहित यहां के लोगों की सुरक्षा के लिए हर वक्त तैयार है।
इस मौके पर डीसीपी जॉय टुडू, एडीसीपी ट्रैफिक पूर्णिमा शेरपा, एसीपी मनीष कुमार यादव, रिजर्व ऑफिसर अमन राजा, माटीगाड़ा थाना, सिलीगुड़ी थाना, भक्ति नगर, मेडिकल आउटपोस्ट, उत्तरायण आउटपोस्ट के प्रभारी सहित मेट्रोपोलिटन के कई आला अधिकारी मौजूद थे।