सिलीगुड़ी,25 फरवरी (नि.सं.)।उत्तरबंग मेडिकल कालेज व अस्पताल में रक्त की संकट सामने आई है।अस्पताल में रक्त की कमी के कारण मरीज और उनके परिजनों को समसस्यां में परना पड़ रहा है। अस्पताल प्रंबधन के रक्त विभाग द्वारा भी रक्त की कमी वाली बात को स्वीकार कर लिया गया है।
इस समस्या के समाधान के लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा विभिन्न समाज सेवी संस्थाओ को रक्तदान शिविर आयोजित करने की अपील की गई है। रक्त विभाग के निर्देशक मृदूमय दास ने कहा कि उत्तर बंगाल के विभिन्न जगहों से मरीज यहां पर आते है।
अस्पताल आने वाले मरीज को आवश्यकता से ज्यादा रक्त लाने के लिए भी कहा जा रहा है। अस्पताल में प्रत्येक महीने में हजार यूनिट रक्त की आवश्यकता होती है। वहां पर अस्पताल में सिर्फ 800 यूनिट रक्त ही संग्रह हो पाता है। इसी कारण से अस्पताल में रक्त जमा नहीं हो पाता है।