उत्तरबंग बुद्ध जयंती उत्सव कमेटी की ओर से निकाली गई भव्य शोभायात्रा

सिलीगुड़ी,11 मई (नि.सं.)। 2569 वीं बुद्ध जयंती के अवसर पर उत्तरबंग बुद्ध जयंती उत्सव कमेटी की ओर से भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस भव्य शोभायात्रा का मुख्य उद्देश्य विश्व शांति का संदेश फैलाना तथा गौतम बुद्ध के अहिंसा और मानवता के आदर्शों को आम लोगों तक पहुंचाना था।
यह शोभायात्रा सिलीगुड़ी में सूर्यसेन पार्क के समीप स्थित मेला मैदान से शुरू हुई। बुद्ध की प्रतिमाओं वाले सुसज्जित रथों, भिक्षुओं की उपस्थिति, बौद्ध धार्मिक संगीत और शांति के झंडों के साथ शहर की विभिन्न सड़कों का भ्रमण किया। सूर्यसेन पार्क से शुरू हुई शोभायात्रा एयरव्यू मोड़, सेवक मोड़, वीनस मोड़, बिधान रोड से होते हुए पनुः सूर्यसेन पार्क पहुंचकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा के दौरान अनुशासित वातावरण, धार्मिक माहौल और सार्वभौमिक सद्भाव का अद्भुत उदाहरण देखने को मिला।
उत्तरबंग बुद्ध जयंती उत्सव कमेटी के तरफ से कहा गया कि यह शोभायात्रा महज एक धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व का संदेश देने वाली एक सामाजिक पहल है, जो हर इंसान के बीच करुणा, दया और मैत्री के बीज बोती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *