सिलीगुड़ी, 3 फरवरी(नि.सं.)। उत्तर बंगाल के विभिन्न पर्यटन स्थलों का कायाकल्प की तैयारी में पर्यटन विभाग जुट गया है। जिसमें मुख्यतः दार्जिलिंग, गाजोलडोबा, मालबाजार, कूचबिहार शमिल है। सोमवार को मैनाक टूरिस्ट लॉज में एक बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राज्य पर्यटन विभाग के मुख्य सचिव नंदिनी चक्रवर्ती समेत पहाड़ पर्यटन विभाग के अधिकारी के साथ आज एक बैठक किया गया है। उन्होंने बताया कि बैठक में उत्तर बंगाल के सभी पर्यटक स्थलों के विकास पर जोड़ दिया गया है।
जिसमे मूलतः दार्जिलिंग में बोटेनिकल गार्डन है। जिसमें कई तरह के ऐसे पेड़ पौधे हैं जो अब विलुप्त के कगार पर हैं और वह सिर्फ दार्जिलिंग में ही पाए जाते हैं। इसलिए दार्जिलिंग के बोटेनिक गार्डन को पूरे नये सिरे से सजाया जाएगा।
वहीं, उन्होंने बताया कि इसके बाद मालबाजार में जो टूरिज्म बिल्डिंग है। उसके नए सिरे से काम भी शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही सिलीगुड़ी मैनाक टूरिस्ट लॉज के द्वितीय चरण का काम शुरू होगा। इसी क्रम में उत्तर बंगाल के विभिन्न पर्यटन स्थलों के कायाकल्प की काम जल्द शुरू की जाएगी।