उत्तर बंगाल में औद्योगिक विकास के लिए राज्यसरकार का बड़ा कदम

कलिम्पोंग की 10 एकर जमीन और अलीपुरद्वार की 53 एकर जमीन को लेकर नये उद्योग लाने का सिद्धांत राज्य सरकार ने लिया है। इसके मद्देनजर जमीन चिन्हित कर ली गयी है। जमीन खाली कर भवन बनाने पर विचार किया जा रहा है। यदि कोई यहां पैकेजिंग यूनिट वा नूडल्स तैयारी व छोटी छोटी यूनिट खोलना चाहते है तो राज्य सरकार उन्हें सहयोग करेगी।


जैसा की कलिम्पोंग आर्किड के लिए प्रसिद्ध है, इसलिए कोई भी अगर नर्सरी करना चाहे, तो उन्हें खाली जमीन दी जाएगी। वही, दूसरी तरफ अलीपुरद्वार जिला में इंडस्ट्रियल एरिया के लिए 11 एकर जमीन और एथलबाड़ी में 42 एकर जमीन को माइक्रोसॉफ्ट स्माल एंड मीडियम इंटरप्राइज कार्यालय को सौंप दिया गया है। सूत्रों के अनुसार एथलबाड़ी में निवेशकों ने सीमेंट, पाइप, स्लैप आदि में दिलचस्पी दिखायी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *