सिलीगुड़ी, 6 अप्रैल(नि.सं.)। उत्तर बंगाल सहित सिलीगुड़ी में कोरोना से संक्रमित व संदिग्ध रोगियों का इलाज नहीं किया जा रहा है। जिस वजह से मृत्यु व पीड़ितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इस मामले में राज्य स्वास्थ्य विभाग यदि जल्दी ही कोई ठोस कदम नहीं उठाते है तो आने वाले समय में उत्तर बंगाल में कोरोना और भी भयावह रूप ले सकता है।
सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर व विधायक अशोक भट्टाचार्य ने यह आशंका व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि कोरोना ने पूरे राज्य को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं, इस संक्रमण के चलते कुछ लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, कई लोग स्वस्थ होकर घर भी लौटे चुके हैं। लेकिन, ऐसा सिर्फ दक्षिण बंगाल में ही देखने को मिला है, उत्तर बंगाल में कोरोना को लेकर अभी तक ऐसी कोई भी सफल इलाज का मामला सामने नहीं आया है।
डॉक्टरों की कमी और सही चिकित्सा नहीं होने की वजह से कोरोना संक्रमण की संख्या लगातार बढ़ रही है। पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आज राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तथा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को मेयर अशोक भट्टाचार्य ने एक पत्र भेजा है।