सिलीगुड़ी, 5 अक्टूबर (नि.सं.)। अज्ञात बुखार और कुपोषण के कारण उत्तर बंगाल में लगातार हो रही बच्चों की मौत को रोकने के लिए दार्जिलिंग जिला कांग्रेस के अध्यक्ष शंकर मालाकार ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक पत्र भेजा है।
आज शंकर मालाकार ने दार्जिलिंग जिला कांग्रेस कार्यालय में एक बैठक कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों ने पहले ही बच्चे की संक्रमित होने की बात कही थी। लेकिन हमारी सरकार चुनाव और सत्ता को लेकर त्रिपुरा, गोवा, उत्तर प्रदेश में व्यस्त है। इस लिये हम विपक्षी दल मजबूर होकर मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप की मांग कर रहे है।
केंद्र और राज्य सरकारें कई मायनों में विफल रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार जल्द से जल्द विशेषज्ञ दल बनाकर कमिटी गठित करे। जांच विशेषज्ञ कमिटी जल्द ही शिशु मृत्यु के मूल कारणों का पता लगाए।