सिलीगुड़ी, 28 जुलाई (नि.सं.)। उत्तरबंग डेकोरेटर्स एसोसिएशन की ओर से एक दिवसीय डे-नाइट नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।टूर्नामेंट का आयोजन सिलीगुड़ी के एकटियाशल तिलेश्वरी अधिकारी स्कूल परिसर में किया गया है। रविवार को सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने इस टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। बताया जा रहा है कि टूर्नामेंट में 16 टीमों ने हिस्सा लिया है।
इस संबंध में उत्तरबंग डेकोरेटर्स एसोसिएशन के महासचिव गोपाल सरकार ने कहा कि19 वर्षों से इस खेल का आयोजन कर रहे हैं। यह टूर्नामेंट पिछले कुछ वर्षों से तिलेश्वरी स्कूल के मैदान में आयोजित किया जा रहा है। व्यवसाय के साथ-साथ समाज के प्रति भी हमारी जिम्मेदारी है। इसीलिए हम टूर्नामेंट का आयोजन कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि टूर्नामेंट में सुधीर चंद्रदास मेमोरियल विजेता पुरस्कार 50,000 रुपया, स्वपन दास मेमोरियल रनर 30,000 रुपया और गीता रानी दास फेयर प्ले ट्रॉफी 5,000 रुपया पुरस्कार है।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
उत्तरबंग डेकोरेटर्स एसोसिएशन की ओर से डे-नाइट नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
28
Jul
Jul