सिलीगुड़ी, 12 मार्च(नि.सं)। उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस के लिए और एक नई मशीन लगने जा रही है। अब आइसोलेशन वार्ड के साथ उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस जांच के लिये लोबोट्री भी खुलने जा रहा है। राज्य सरकार के निर्देश पर यह लेबोर्ट्री खोली जा रही है। इस लेबोट्री से कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति की जांच कर कोरोना वायरस पाए जाने पर उसकी लाज उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ही कराई जाएगी।
उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में तैयार किए गए आइसोलेशन वार्ड में ६ बेड लगाए गए हैं। इसके साथ ही अन्य सुविधाएं इस रूम में मौजुद है। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज करने के लिए इस आइसोलेशन वार्ड में एक असिस्टेंट अस्पताल अधीक्षक, एक डॉक्टर और एक डीएनएस है।इन तीन लोगों को मिलाकर एक टीम बनाई गई है।जो नोवेल कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज का चिकित्सा करेंगे।
उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में पहले कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज का रक्त संग्रह किया जाएगा। इसके बाद मरीज के रक्त को जांच के लिए कोलकाता भेजा जाता था।अब नोवेल कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज का उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ही जांच और चिकित्सा करने की व्यवस्था की गई है।