बागडोगरा,19अप्रैल (नि.सं.)। उत्तरबंग विश्वविद्यालय परिसर में एक हाथी घुस आया। हाथी कल देर रात जंगल से निकलकर विश्वविद्यालय परिसर में आ गया। बागडोगरा और बामनपोखरी वन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर हैं।
सुबह विभिन्न स्थानों का भ्रमण करने के बाद हाथी विश्वविद्यालय के जंगल के अंदर ही है। विश्वविद्यालय के बगल में एक बस्ती है। इसलिए वन विभाग हाथी की गतिविधियों पर नजर रख रहा है। हाथी ने एक दुकान के अलावा विश्वविद्यालय की चारदीवारी और गेट भी तोड़ दिया।
हाथी फिलहाल जंगल में फंसा हुआ है। हाथी जंगल से निकलकर बालासान नदी से होते हुए भोजन की तलाश में विश्वविद्यालय में घुस आया हैं। एडीएफओ राहुल देव मुखर्जी ने कहा कि शाम के बाद हाथी को बागडोगरा जंगल में वापस लाने का प्रयास किया जाएगा।