उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के कई डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित

सिलीगुड़ी, 4 जनवरी (नि.सं.)। भारत में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का कहर जारी है। वहीं, राज्य में भी कोरोना पीड़ितों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। फिलहाल राज्य के विभिन्न अस्पतालों के चिकित्साकर्मियों कोरोना संक्रमित हुए है।


उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों, जूनियर डॉक्टरों, नर्सों और अधिकारियों सहित कुल 25 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इस मामले को लेकर मेडिकल कॉलेज प्रशासन पहले ही जरूरी बैठक कर चुका है।

इस संबंध में उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संजय मल्लिक ने कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है। लोगों में जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है। अगर कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती है तो बेड की संख्या को लेकर दिक्कत हो सकती है। सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही कार्य किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.