सिलीगुड़ी,13 जुलाई (नि.सं.)। उत्तरबंगाल में कोरोना की बिगड़ती स्थिति के जिम्मेदार ओएसडी उत्तरबंगाल डॉक्टर सुशांत राय है। आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में एक पत्रकार सम्मेलन के माध्यम से रायगंज मेडिकल काॅलेज व अस्पताल के डॉ. विद्युत विश्वास ने यह बात कही।
उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि डॉ. सुशांत राय सिर्फ तृणमूल दल को खुश करने में लगे है। आम लोगों के लिए उन्हें थोरी सी चिंता नहीं है। इसी के साथ उन्होंने कोरोना जागरूकता को लेकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि इस वायरस को शरीर में प्रवेश करने से रोका नहीं जा सकता। लेकिन, ध्यान देने वाली बात यह कि आखिरकार यह वायरस शरीर में कितना प्रवेश कर चुका है।
यदि यह वायरस फेफड़ों में पहुंचता है तो यह घातक हो सकता है। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना वायरस के चलते हो रही मौतों के पीछे सही समय में इलाज का न होना है।
कई बार चिकित्सकों को सही जानकारी न देने के कारण समय रहते इलाज नहीं हो पाता है। जब तक कोरोना का पता चलता है तब तक काफी देर हो चुकी होती है। सही मायने में कहा जाए तो समय में चिकित्सा होना बेहद जरुरी है।