उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन

सिलीगुड़ी, 4 अक्टूबर (नि.सं.)। लंबे इंतजार के बाद उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया। आज रिबन काटकर इस ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया।


इस दौरान वेस्ट बंगाल यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज के कुलपति डॉ. सुहृता पाल, ओएसडी डॉ. सुशांत राय, सिलीगुड़ी के महकमाशासक श्रीनिवास वेंकटराव पाटिल,मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. इंद्रजीत साहा, अधीक्षक डॉ. संजय मलिक, समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

ओएसडी डॉ. सुशांत राय ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में कभी भी ऑक्सीजन की कमी नहीं हुई है। 2000 लीटर प्रति मिनट पीएसए ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता वाला यह प्लांट मेडिकल में हर जगह काम करेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *