सिलीगुड़ी,11 जून (नि.सं.)। कोरोना के बीच ब्लैक फंगस या म्यूकॉरमाइकोसिस ने नई चिंताएं बढ़ा दी हैं। फिलहाल, सिलीगुड़ी में ब्लैक फंगस से 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, ब्लैक फंगस से कई लोग संक्रमित हो चुके हैं।
आज उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में म्यूकॉरमाइकोसिस लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।म्यूकॉरमाइकोसिस इलाज को लेकर राज्य की ओर से पहले ही एक गाइडलाइन जारी किया गया है।
इस संबंध में उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के प्रिंसिपल इंद्रजीत साहा ने कहा कि राज्य का स्वास्थ्य विभाग म्यूकॉरमाइकोसिस के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार है। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल इस बार ब्लैक फंगस से लड़ने उतरे जा रहा है। ब्लैक फंगस से संक्रमित उत्तरबंग में सभी क्षेत्रों के मरीजों का यहां इलाज किया जाएगा।