सिलीगुड़ी, 28 मार्च (नि.सं.)। उत्तरबंग मेडिकल काॅलेज-अस्पताल में आईसोलेशन वार्ड में 13 मरीज भर्ती है। पिछले बुधवार से उत्तरबंग मेडिकल काॅलेज-अस्पताल में माईक्रोबायोलाॅजी डिपार्टमेंट के एक वार्ड में कोरोना या किसी भी प्रकार के वायरल टेस्ट के लिये वीआरडीएल लैब चालू करने की बात थी। हालांकि, किसी कारणवश अभी तक वह लैब चालू नहीं हुआ है।
अस्पताल प्रिंसिपल प्रवीण कुमार देव ने कहा कि कोरोना की जांच हेतु वीआरडीएल लैब चालू करने के लिये कोलकाता से डाॅक्टरों की आने की बात है। आज दोपहर को सभी डाॅक्टर कोलकाता से सिलीगुड़ी के लिये रवाना हुए है। वे लोग जब पहुंचेंगे उसके बाद से यह लैब का कार्य शुरू हो जायेगा। इसके बाद यहां पर कोई भी वायरस की जांच हो सकती है।
पर्यटन मंत्री गौतम देव ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री के प्रयासों से 2016-17 साल में उक्त लैब की योजना बनायी गयी थी। इसके लिये पहले ही डब्ल्यूएचओ समेत कई अनुमोदन मिल चुके है।