सिलीगुड़ी,18 नवंबर (नि.सं.)। आखिरकार उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक शुरू हो गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि यह फिलहाल आंशिक रूप से खुला है, लेकिन जल्द ही पूरी तरह से चालू हो जाएगा।
राज्य स्वास्थ्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य आज सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का वर्चुअल उद्घाटन किया। वहीं, राज्य के जन स्वास्थ्य विभाग के ओएसडी सुशांत राय ने उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज में दीप प्रज्वलित कर इसका उद्घाटन किया।
ओएसडी उत्तर बंग सुशांत राय ने कहा कि लंबित कार्य के कारण सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक को पूरी तरह से शुरू करना संभव नहीं हुआ है हालांकि, काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि ब्लॉक में चार ओपीडी के साथ यह सुपर स्पेशियलिटी चालू हो जाएगी। इसके अलावा सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के साथ ही उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में हाईब्रिड सीसी यूनिट भी शुरू की गई।