सिलीगुड़ी, 26 मार्च (नि.सं.)।उत्तरबंग मेडिकल काॅलेज-अस्पताल मेें अब से कोरोना वायरस का जांच किया जा सकता है। आज से उत्तरबंग मेडिकल काॅलेज में उक्त जांच प्रक्रिया शुरू होगी।
ज्ञात हो कि 16 तारीख को दार्जिलिंग लोकसभा के सांसद राजू बिस्त ने केंद्रीय स्वास्थ्स मंत्री को चिट्ठी लिख कर कहा था कि दार्जिलिंग तथा उत्तरबंग में कोरोना टेस्ट्रिंग लैब की बहुत आवश्यकता है।
अभी तक कोरोना संदिग्ध व्यक्ति का रक्त संग्रह कर कोलकाता में भेजने के बाद उसके रिपोर्ट आने में तीन दिन लगते है। अंत में सांसद के पत्र के अनुसार केंद्र सरकार ने आज से उत्तरबंग मेडिकल काॅलेज-अस्पताल मेें कोरोना टेस्ट्रिंग लैब की व्यवस्था की है।