सिलीगुड़ी, 31 अगस्त (नि.सं.)। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आज से उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज में प्लाज्मा डोनेट कैंप की शुरूआत की गई। नार्थ बंगाल में डॉक्टर अनिर्वान राय पहले प्लाज्मा डोनर बने है। साथ ही सिलीगुड़ी महकमा परिशद के विपक्षी दलनेता काजचल घोष भी अपना प्लाज्मा दान किया है।
उल्लेखनीय है कि गत 14 जुलाई को भी डॉक्टर अनिर्वान राय अपना प्लाज्मा दान करने पहुंचे थे। लेकिन कुछ कारणों से वह अपना प्लाज्मा दान नही कर पाए थे। प्लाज्मा डोनेट की प्रक्रिया को लेकर चिकित्सकों ने बताया कि जो लोग कोरोना संक्रमित होने के बाद स्वस्थ्य हो चुके है, एैसे लोग ही प्लाज्मा दे पाएंगे। कोरोना से स्वास्थ होने के बाद व्यक्ति 28 दिनों से लेकर 4 महीने के अंदर अपना प्लाज्मा दे सकता है।
चिकत्सकों ने कहा कि प्लाज्मा थेरेपी से उन्ही लोगों का चिकित्सा किया जाएगा, जिनकी स्थिति काफी खराब है। लेकिन इसके लिए भी स्वास्थ्य विभाग प्लाज्मा देने और लेने वाले मरीज की पूरी टेस्ट करेगी। जिसके बाद ही चिकित्सक प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना का इलाज करेंगे। गौरतलब है कि वर्तमान में प्लाज्मा थेरेपी के द्वारा विभिन्न राज्यों के साथ ही कोलकाता मेडिकल कॉलेज, बेलघाटा आईसीडीएस सेंटर में कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
इस दौरान नार्थ बंगाल के पहले प्लाज्मा डोनर डॉक्टर अनिर्वान राय ने कोरोना विजय लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस कोरोना महामारी के समय अपना प्लाज्मा डोनेट करे और समाज में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करे।
इस मौके पर जिलाशासक एस पनमबलम, उत्तर बंगाल के ओएसडी डॉक्टर सुशांत राय, मेडिकल कॉलेज के अधिक्षक कौशिक समझदार, सीएमओच(1) तुलसी प्रमाणिक, महकमा शासक सुमंतो सहाय सहित अन्य अधिकारी मौजुद थे।