सिलीगुड़ी, 8 दिसंबर (नि.सं.)। उत्तरबंग पुस्तक मेले में कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया है। आज सिलीगुड़ी के कंचनजंघा स्टेडियम में पुस्तक मेला परिसर में सिलीगुड़ी नगर निगम के सहयोग से टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।
इस टीकाकरण शिविर का उद्घाटन सिलीगुड़ी नगर निगम प्रशासक मंडली के चेयरमैन गौतम देव ने किया। उत्तरबंग पुस्तक मेला कमिटी के सदस्य आशीष बनर्जी ने बताया कि टीकाकरण शिविर का आयोजन सिलीगुड़ी नगर निगम द्वारा किया गया है।
मेले में आने वाले पाठक व दर्शक टीकाकरण करा सकेंगे।वहीं, टीका लगवाने आई शर्मिला दे ने कहा कि मैं पैर की समस्या के कारण टीकाकरण कराने भीड़ में नहीं गई थी। मैं बहुत दिनों से सोच रहा था कि मैं कब टीका लगवाऊंगी। पुस्तक मेले में आयोजित टीकाकरण शिविर में मैंने अपना टीकाकरण करवाया।