सिलीगुड़ी, 3 दिसंबर (नि.सं.)। उत्तरबंग विश्वविद्यालय की जमीन निजी कंपनी को बेचने की साजिश रची जा रही है। यह आरोप लगाते हुए उत्तरबंग विश्वविद्यालय बाचाओ मंच ने आवाज बुलंद की है।
आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में उत्तरबंग विश्वविद्यालय बचाओ मंच के प्रतिनिधियों ने एक पत्रकार सम्मेलन की। संस्था के अध्यक्ष निखिलेश राय ने कहा कि हाल ही में उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय की कमिटी की बैठक हुई थी। उस बैठक में उत्तरबंग विश्वविद्यालय की भूमि का एक भाग निजी कंपनी को बेचने का निर्णय लिया गया।
लेकिन किसी भी हालत में जमीन को निजी कंपनियों को सौंपने नहीं दिया जाएगा। अगर कोई फैसला लेना है तो उसे सार्वजनिक करना चाहिए था। हम उत्तरबंग विश्वविद्यालय की जमीन किसी भी सूरत में बिकने नहीं देंगे।उन्होंने आने वाले दिनों में बृहद आंदोलन करने की धमकी दी है।