सिलीगुड़ी,27 मई(नि.सं.)। उत्तरबंग विश्वविद्यालय में 24 घंटे की छात्र हड़ताल को लेकर तनाव का माहौल देखा जा रहा है। हड़ताल को सफल बनाने के लिए एबीवीपी पिकेटिंग कर रही है।साथ ही विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों को हॉर्न बजाकर बंद कराया जा रहा है।
उत्तरबंग विश्वविद्यालय में रिसर्च स्कॉलर छात्रा की आत्महत्या के मामले में प्रोफेसर सिद्धार्थ शंकर लाह को निष्कासित करने और सजा देने की मांग में एबीवीपी के आह्वान पर आज 24 घंटे की छात्र हड़ताल की जा रही है। बंद को सफल बनाने के लिए एबीवीपी के सदस्य सुबह से ही विश्वविद्यालय में मौजूद हैं।
पिकेटिंग और हॉर्न बजाकर कई विभागों को बंद कराया जा रहा है और छात्रों को घर जाने का आदेश भी दिया जा रहा है।बंद के चलते उत्तरबंग विश्वविद्यालय में सुबह से ही तनाव का माहौल है। ज्यादातर विभाग ही बंद हैं।