सिलीगुड़ी, 01 अक्टूबर (नि.सं.)। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी चार दिवसीय उत्तर बंगाल दौरे के अंतिम दिन “पथ श्री” परियोजना की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज ब्लॉक के फूलबाड़ी से “पथ श्री” परियोजना की शुरुआत की है।
इसके तहत राज्य की 12000 किलो मीटर रास्ते का पुनः निर्माण एवं रख-रखाव किया जायेगा। उन्होंने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्मदिन है। जन्मदिन से पहले “पथ श्री” अभियान परियोजना का शुभारंभ कर वे महात्मा गांधी को समर्पण किया है।वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने”पथ श्री”अभियान परियोजना की घोषणा करने के बाद सड़क निर्माण करने वाली संस्थाओं को कड़ी चेतावनी भी दी।
उन्होंने कहा कि राज्य में सड़क निर्माण का ठेका लेने वाले ठेकेदार को 3 वर्षों तक गारंटी यानी दायित्व लेना होगा। वहीं, उन्होंने कहा कि सीपीएम के शासन काल में बंगाल में सिर्फ 92 हजार 23 किलोमीटर सड़क का निर्माण हुआ था। जबकि पिछले 8 वर्षों में तृणमूल कांग्रेस के शासनकाल में 3 लाख 16 हजार 730 किलोमीटर रास्ता का निर्माण किया गया है।