सिलीगुड़ी,9 फरवरी (नि.सं.)। नॉर्थ बंगाल पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने 15 फरवरी की सुबह 6 बजे से 16 फरवरी की सुबह 6 बजे तक पूरे उत्तर बंगाल में 24 घंटे की पेट्रोल पंप हड़ताल का आह्वान किया है। आज संगठन के सदस्यों ने एक पत्रकार सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी है।
इस संबंध में संगठन के अध्यक्ष श्यामल पाल चौधरी ने कहा कि पिछले पंचायत चुनाव में केंद्रीय बलों वाहनों के लिए विभिन्न पेट्रोल पंपों द्वारा जो पेट्रोल दिया गया था उसके रूपए अभी तक नहीं मिले है। करीब 19 करोड़ रुपये बकाया है। उत्तर बंगाल के आठ जिलों में यह बकाया है। इस बीच फिर से चुनाव आ रहा है। जिससे हम विकट स्थिति में हैं। अगर बकाया राशि नहीं मिली तो हमें सोचना पड़ेगा कि अगले लोकसभा चुनाव में तेल देंगे या नहीं।